केराकत। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिहौली गांव में स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वैवाहिक कार्यक्रम में सोमवार को म्यूजिक सिस्टम पर मनपसंद गाना बजाने के विवाद में हुई मारपीट में छ: लोग घायल हो गए। पुलिस छ: से सात आरोपितों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
वाराणसी के रेहारी गांव से बारात आई थी। द्वारचार की रस्म के दौरान म्यूजिक सिस्टम बज रहा था। बाराती नाच रहे थे। मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते म्यूजिक सिस्टम बंद करना पड़ गया। आधे घंटे बाद कुछ युवक तीन-चार बाइक से मुंह बांधे हॉकी-डंडा लेकर मंदिर परिसर में पहुंच गए। और बारातियों पर हमला कर दिया। पिटाई में छह लोग घायल हो गए। घरातियों बारातियों में भगदड़ मच गई। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस हालात नियंत्रित कर मारपीट कर रहे आधा दर्जन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट करने का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
तीनों लापता किशोरियां बरामद, आरोपित बंदी
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के देवकली गांव से भगाई गई तीनों किशोरियों को पुलिस ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। मामले में लखीमपुर खीरी के ईशाननगर थाना अंतर्गत मुगलीशपुर निवासी अतुल कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 26 जून को आरोपित शादी का झांसा देकर तीनों किशोरियों को बहला फुसला कर भगा ले गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की गई।
पीयू में प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई तक
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02जुलाई निर्धारित की गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह ने दी।
कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि शोध गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करना है, जिससे विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें। विश्वविद्यालय परिसर में कुल छह संकाय—विज्ञान, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान, विधि, अभियांत्रिकी, फार्मेसी एवं व्यवसाय प्रबंधन के अन्तर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम संचालित हैं, साथ ही रज्जू भैया संस्थान में भी शिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रो.सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जिसका विस्तृत कार्यक्रम एवं प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विशिष्ट पहचान इसकी अत्याधुनिक सुविधाओं में निहित है, जिसमें उच्च स्तरीय प्रयोगशालाएं, समृद्ध केंद्रीय पुस्तकालय, वाई-फाई युक्त परिसर, इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम तथा छात्रावास की सुविधाएं सम्मिलित हैं।
जिलाधिकारी ने किया पीली नदी पर खुदाई के कार्य का औचक निरीक्षण
जौनपुर। बदलापुर में पीली नदी पर खुदाई के कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर पीली नदी के जीर्णोद्धार का 11 जून को जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया था और अनवरत यह कार्य जारी रहा तथा लगभग अब तक 90′ से भी अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, 25किलोमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष 20 से 22किलोमीटर तक खुदाई का कार्य कर दिया गया है जो प्रशंसनीय है। इस दौरान अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पीली नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर दर्शन पूजन किया और कहा कि पीली नदी पर जीर्णोद्धार के क्रम में नदी के किनारे वृक्षारोपण के साथ ही नदी के तट पर स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर मंदिर के भी जीर्णोद्धार के कार्य को कराने का संकल्प लिया गया है। अगले 10दिन में मंदिर का सुंदर स्वरूप आपको देखने को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों में मिष्ठान भी वितरित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा दान के माध्यम से संग्रहित 50क्विंटल चोकर निराश्रित गोवंशों हेतु विभिन्न गोशालाओं में उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, तहसीलदार खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहें।