जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बंजारी गांव में दो बच्चियों की मां रवीना सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मूल रूप से भदोही जनपद के भगवानपुर गांव निवासी मृतका रवीना सरोज की शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मनापुर बंजारी गांव निवासी गौतम सरोज से हुई थी। गुरुवार की भोर में लगभग 4 बजे रवीना के पति गौतम सरोज ने मायके वालों को सूचना दी कि रवीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो वहां रवीना का शव पहले ही पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका था। इस पर मायके पक्ष ने आक्रोश जताया और जमालापुर पुलिस चौकी पर दो दर्जन से अधिक परिजन पहुंचकर ससुराल पक्ष पर बिना सूचना के शव भेजने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई। मृतका रवीना की दो बेटियां हैं, पक्षी और इच्छा। घटना की जानकारी होते ही रामपुर थाना प्रभारी देवानंद रजक, जमालापुर चौकी प्रभारी गोपालापुर, तथा चौकी इंचार्ज महंगू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की और शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतका के मायके वालों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
