जौनपुर धारा, महराजगंज। विकासखण्ड महराजगंज के राजपुर रुखार गांव में रण बहादुर यादव अधिवक्ता एवं पूर्व जिला पंचायत के घर देर रात पहुंची सिराथू समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल पहुंचते ही क्षेत्रीय जनता और अधिवक्ता द्वारा उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। विधायक पल्लवी पटेल द्वारा जनता को सम्बोधित करते हुए, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में लोगों को बताते हुए। उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही तथा एक रहने की सलाह दी कहा कि हम सरकार बना भी सकते हैं, और सरकार गिरा भी सकते हैं तथा नव युवकों को आगे आने के बात भी कहीं। इस मौके पर रण बहादुर यादव, जय सिंह यादव, सुरेश यादव, चंद्रभान हरिजन, रामनेवास पटेल, छोटेलाल पटेल, मालिक राम वर्मा, उमाशंकर यादव, अमरनाथ यादव, दिनेश यादव, बुलाकी, हरिशंकर, झूरी प्रजापति तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
विधायक पल्लवी पटेल पहुंची राजपुर रूखार

Previous article