जौनपुर धारा,जौनपुर। पिछले 25 दिसंबर को रुधौली बाजार में सड़क दुर्घटना में मृत नीरज तिवारी के परिजनों से मंगलवार को मिलकर विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ ही उनके थैलिसीमिया से पीड़ित पुत्र के उपचार का आश्वासन दिया। श्री सिंह देर शाम मृत नीरज के रुधौली स्थित आवास पहुंचे और उनकी माता व पत्नी को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ है। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार चौरसिया को निर्देश दिया कि किसान दुर्घटना बीमा का लाभ परिवार को अविलंब उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अन्य और भी जो संभव मदद शासन की तरफ से उपलब्ध हो सके उसे भी कराने का प्रयास करें। इस दौरान उपस्थित प्रधान संघ अध्यक्ष सुइथाकला राम प्रकाश दुबे, बृजेश शुक्ला सहित अन्य प्रधानों व समाज सेवियों के सहयोग से एकत्रित की गई पचासी हजार रुपए की नकद सहायता राशि विधायक ने मृतक की मां को सौंपी। मौके पर प्रधान पंचम बिंद, श्याम नारायण तिवारी, संजय तिवारी, अमन वर्मा, संतोष दीक्षित सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम
अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
विधायक ने मृत नीरज के परिवार को बंधाया ढांढस

Previous article
Next article