जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ की उपस्थिति में विद्युत विभाग सम्बंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहयोगी वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत वितरण संबंधी कार्य कराया जा रहा है, जिसके क्रम में शासन द्वारा बढ़ते वित्तीय भार तथा राजस्व घाटे के कारण विद्युत विभाग के क्षेत्र में सुधार किए जाने हैं। विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों में संभावित रोष तथा असंतोष के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न न होने पाए, इसके संदर्भ में सभी विभागों को आपसी समन्वय कर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए तथा सख्त निर्देश दिए कि इसका इमरजेंसी सेवाओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए, साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के अधिशासी अभियंताओं, आईटीआई प्रशिक्षुओं आदि को प्रशिक्षण देने, चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा अब तक की गई तैयारी के संबंध में एस.ई.विद्युत से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न न होने पाए : जिलाधिकारी
