Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरविद्यावती प्रेरणा पुरस्कार ने बढ़ाया होनहारों का हौसला

विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार ने बढ़ाया होनहारों का हौसला

  • संस्कार और सृजनशीलता का प्रतीक बना विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार

खुटहन। क्षेत्र रूस्तमपुर की पूर्व प्रधान विद्यावती पांडेय की स्मृति में नारी शक्ति, समाज और राष्ट्र की आधारशिला विषय पर ब्लॉक स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में 11विजेता प्रतिभागियों को विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार के तहत प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र पांडेय व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंद्रसेन सिंह माले रहें। नारी शक्ति समाज और राष्ट्र की आधारशिला विषय पर निबंध लिखने वालों में साय नाथ पाल इंटर कॉलेज, तिघरा के कक्षा 10वीं की छात्रा श्वेता सोनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, पट्टीनरेंद्र पुर के कक्षा 10वीं की छात्रा समृद्धि सिंह व पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रूस्तमपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा मधु तिवारी को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर चंद्रा पैराडाइज इंटर कॉलेज, खुटहन के कक्षा 10वीं के छात्र प्रियांशु शर्मा तथा नेशनल इंटर कॉलेज, पट्टी नरेंद्रपुर के कक्षा 10वीं के छात्र अर्पित पांडेय व ग्राम विकास इंटर कॉलेज, खुटहन की छात्रा रिचा यादव को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज, रूस्तमपुर के नौवीं की छात्रा मानसी मिश्रा, श्रृष्टि मिश्रा व आदर्श वर्मा तथा नेशनल इंटर कॉलेज, पट्टीनरेंद्रपुर के 10वीं के छात्र पीयूष मौर्या का चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि विद्यावती प्रेरणा पुरस्कार क्षेत्र के बच्चों के लिए संस्कार और सृजनशीलता का प्रतीक बन गया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रसेन सिंह माले ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने बच्चों के मन में यह संदेश दिया कि नारी केवल परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की दिशा निर्धारित करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष परमहंस पांडेय व संचालन रोशन मिश्र ने किया। विद्यालय प्रबंधक श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का संचालन डॉ.आरसी पांडेय व विद्यालय प्रधानाचार्या प्रिया पांडेय ने किया।

Share Now...