Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरविद्यालय के विकास की धुरी होता है जागरूक समुदाय -आनन्द सिंह

विद्यालय के विकास की धुरी होता है जागरूक समुदाय -आनन्द सिंह

जौनपुर धारा, सिकरारा। क्षेत्र के भीलमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को गांव निवासी दो अधिकारी भाइयों द्वारा बच्चों को बैठने के लिए 15 सेट डेस्क बेंच दिया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में उनके सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय के विकास में समुदाय की अग्रणी भूमिका होती है। वही विकास की धुरी होता है। बच्चों के बैठने के लिए गांव के दीन दयाल तिवारी व उनके भाई नीरज तिवारी ने 15 सेट डेस्क बेंच दान किया है। इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जय कम है। वे दोनों उच्च पदों पर सेवा में रहते हुए भी अपने गांव को नहीं भूले यह हम सबके के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व राष्ट्रपति से पुरष्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने कहा कि धन की महत्ता दान से है। इसका सदुपयोग बच्चों को सुविधायें उपलब्ध कराने वाले टेलीकॉम एरिया मैनेजर व पेट्रोलियम कम्पनी के डायरेक्टर ये दोनों युवक वंदनीय हैं। दूसरे विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा समुदाय ही वह शक्ति है जो किसी भी शिक्षण संस्थान कि गति विधियों पर नजर रखते हुए उसमें सुधार लाने का सद्प्रयास कर सकता है। यह विद्यालय जल्द ही स्मार्ट क्लास व सीसी टीवी कैमरे से आच्छादित होगा। प्रारम्भ में शिक्षक श्री प्रकाश मिश्र ने अ•यागतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दीनदयाल तिवारी व नीरज तिवारी ने बच्चों संग अपने संस्मरण बाँटे। कार्यक्रम से प्रभावित होकर बभनौली गांव के मूल निवासी व मुम्बई के उद्योगपति कमलेश मिश्र ने भी गांव के विद्यालय में कुछ जरूरी सविधायें मुहैया कराने की इच्छा जताई। प्रमुख रूप से प्रेम तिवारी, शिवम सिंह, वीरेंद्र तिवारी, कपूरचंद, सरिता तिवारी, विनय तिवारी आदि रहे। संचालन संकुल प्रभारी डॉ. विजय बहादुर सिंह तथा अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने किया। आभार ज्ञापन गुलाब चन्द्र तिवारी ने किया।

Share Now...