- सरलीकरण नीति से प्रदेश में व्यापार का माहौल : सत्यप्रकाश पटेल
जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी, अवसर और आयाम। यह कार्यक्रम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के संदर्भ में किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दर्शनशास्त्र के प्रोफ़ेसर विष्णु दत्त पाण्डेय ने कहा कि सरकार की मशा है कि पूंजी निवेशकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद हो, ताकि विद्यार्थी आर्थिक विकास की धारा में सहयोग कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार का यह अनुमान है कि इस ग्लोबल समिट में 2लाख करोड़ का निवेश आएगा। निवेशक द्वारा निवेश करने के लिए आवश्यक है सुशासन का होना। इस मामले में उत्तर प्रदेश देश में गुड गर्वनेंस का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा न केवल तकनीकी और विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए अपितु मानविकी के विद्यार्थियों के लिए भी अपरेंटिस की सुविधा मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि युवा ही विकास के भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों उठो, जागो और सजग रहो तभी आत्मनिर्भर बन सकते हो। इस अवसर पर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल ने कहा युवाओं को सीखने की सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। सरकार की सरलीकरण नीति से प्रदेश में व्यापार का वातावरण बना है। इसका लाभ हर वर्ग को उठाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा युवा जिस भी क्षेत्र में रहे वहाँ कौशलयुक्त रहे जिससे उन्हे रोजगार के अवसर आसानी से मिल सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा हर क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन स्टार्टअप्स के लिए सुनहरा वातावरण प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियरिंग संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.बीबी तिवारी ने कहा हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश पूरे भारत का सशक्त प्रदेश है। वर्तमान मे स्टार्टअप्स की धूम है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो.अविनाश पाथर्डीकर ने विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सरकार की विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक सोच को रेखांकित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने करते हुए कहा कि युवा कल के भविष्य है। इसलिए सरकार ने उन्हें केंद्रित कर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, प्रो.वंदना राय, प्रो.मानस पांडेय, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो.बीडी शर्मा, प्रो.अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो.देवराज सिंह, प्रो.राजेश शर्मा, प्रो.प्रदीप कुमार, प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो.मिथिलेश सिंह प्रो.संदीप सिंह, डा.मनोज मिश्र, डा.राजकुमार, डा.प्रमोद कुमार यादव, डा.गिरधर मिश्र, डा.रसिकेश, डा.अमरेंद्र कुमार सिंह, डा.सुनील कुमार, डा.दिग्विजय सिंह राठौर, डा.आशुतोष सिंह, डॉ.सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
सरकार के सराहनी कदम से विद्यार्थी गदगद

वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी अवसर और आयाम’ मुद्दे पर प्रशिक्षण लेने आये विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई।