जौनपुर धारा,वाराणसी। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ.अरविंद पनगढ़िया के साथ आयोग के 15सदस्यीय दल ने बृहस्पतिवार को वाराणसी का दौरा किया। बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर कमिश्नर एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीएम सत्येंद्र कुमार ने चेयरमैन और आयोग के सदस्यों का स्वागत किया। यहां से वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और दर्शन पूजन किया और कॉरिडोर को देखा। मुमुक्षु भवन में वृद्ध जनों को चेयरमैन सहित आयोग के सदस्यों ने सामग्री वितरित की। आयोग के सदस्यों ने चौकाघाट स्थित ओडीओपी केंद्र के रूप में बनारसी सिल्क केंद्र, पनाया पहुंच कर बनारसी साड़ी के बनने की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने पनाया परिसर में ही हथकरघा पर बुनाई किए जा रहे बनारसी साड़ी, स्टूल, दरी एवं अन्य सामग्रियों का बारीकी से अवलोकन किया और उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने मौके पर काम कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की। आयोग के लोगों को यहां पर तैयार किए गए बनारसी साड़ी, लेडीज सूट आदि अनेक वैरायटी के हथकरघा पर बनाए गए सिल्क के अनेक परिधान दिखाए गए। हथकरघा पर बनाए जा रहे जरी आदि के अनेक कार्यों को देख आयोग के लोग हतप्रभ रहे। इस दौरान विशेष रूप से 250 वर्ष पूर्व हाथों से बनाए गए बनारसी साड़ी पर जरी के किए गए कार्यों को भी दिखाया गया। इसके बाद पिंडरा विकासखंड के ग्राम सभा रसूलपुर का दौरा कर वहां पर कराए गए विकास कार्यों को देखा। इसके बाद नमो घाट को भी देखा। इस दौरान अमिता पनगढ़िया, अन्नी जार्ज माथव, मनोज पांडा, पुष्पांजलि पांडा, सौम्या कांति घोष, रित्विक पांडे, राहुल जैन, राघवेंद्र सिंह, कुमार विवेक, आशुतोष अवस्थी सहित आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
वित्त आयोग की टीम ने देखी 250 साल पुरानी साड़ी की कारीगरी
