जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर सांस्कृतिक आयोजन कराये। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों, मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन के साथ-साथ अनवरत् 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण का पाठ किये जाने के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के भी निर्देश है। तद्क्रम में सभी को निर्देशित किया हैं कि अपने-अपने विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख मन्दिरों एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ससमय साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए आयोजन स्थल हेतु सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें तथा शासनादेशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आख्या/फोटोग्राफ आदि सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
वाल्मीकि जयंती पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Previous article