जौनपुर धारा,जौनपुर। जिले के भदोही और जौनपुर के सरहद पर शेरवां गांव के पास वरुणा नदी के किनारे झुरमुट में लोअर पहना एक 45वर्षीय युवक का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया है। जिले की रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन पंचवल और शेरवा गांव की सरहद पर स्थित वरूणा नदी के किनारे सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे किसी चरवाहे ने नदी के किनारे मिट्टी और काई लगी एक 45 वर्षीय युवक की शव देखी तो धीरे-धीरे भदोही जनपद के शेरवां गांव के लोग नदी पर जुटने लगे किसी ने सूचना रामपुर थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला को घटना की जानकारी दिया। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी सिधवन अजय शर्मा और पुलिस फोर्स को लेकर तत्काल मौके पर नदी के किनारे पहुंचे। युवक लोअर पहना हुआ था शर्ट का कलाई का हिस्सा था, शेष भाग नहीं था मिट्टी और काई अधिक लग जाने के कारण रंग ठीक से पता नहीं चल पा रहा था। शव लगभग 20-25 दिन पुराना लग रहा है। शव से तेजी के साथ दुर्गंध आ रही थी। जिसके कारण कोई भी ग्रामीण करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पुलिस ने मौके पर जुटे ग्रामीणों से शिनाख्त करना चाहा लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर पाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि युवक कहीं जा रहा था और वह शौच के बाद पानी छूने के लिए नदी के किनारे झुरमुट की तरफ गया और किसी तरह उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, उसकी मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
जौनपुर धारा,जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखण्ड पर घुट्ठा गांव के सामने मंगलवार सुबह करीब सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से 40वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। औड़िहार से सुबह एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान घुट्ठा गांव के सामने अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। समाचार संप्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो पायीं थीं।