Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशलुलु मॉल मे लगायी गई चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

लुलु मॉल मे लगायी गई चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, बुजुर्गों और आमजन ने किया अवलोकन

लखनऊ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभाग केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के द्वारा लुलु मॉल लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल-सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक श्री आर.पी.सरोज, वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गेश त्रिपाठी, अपरमहानिदेशक श्री विजय कुमार और निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने कहा कि एकता दिवस के मौके पर मॉल में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से नई पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी, कार्यों और प्रयासों व भारत के इतिहास को जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यहां पर दूसरे विषय की प्रदर्शनी जो 9साल-सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर थी, उससे आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में चलाये गये कार्यक्रमों, नीतियों और उनकी उपल्बधियों का ज्ञान मिला और आम जनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वूपर्ण योजनाओं की जानकारी हुई। समापन समारोह सत्र को संबोधित करते हुये पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पिछले नौ सालों में विकास की एक नई धारा देश में बह रही है। उन्होंने  कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय को सामने रखकर काम करने के कारण दुनिया भर में एक नए और सशक्त भारत की छवि तैयार हुई है। केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन महिलाओं, बच्चों, विद्दार्थियों, बुजुर्गों और आमजनों ने किया। वर्मा ने कहा कि उनका विभाग इस तरह के आयोजन उतर प्रदेश के अन्य शहरों में करता रहेगा। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग देने के लिये रिजीनल मैनेजर लुलु श्री बीजू सुगाथन, जनरल मैनेजर रीटेल लुलु श्री नुमान अजीज खान और जनरल मैनेजर लुलु माल श्री समीर वर्मा को धन्यवाद दिया। इस पूरे आयोजन केन्दीय संचार ब्यूरो लखनऊ की ओर से लक्ष्मण शर्मा, योगेश कुमार, प्रेम सिंह नेगी, जितेंद्र पाल सिंह और रविन्द्र शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share Now...