इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बढ़ गई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. कप्तान केएल राहुल के बाहर होने के बाद लखनऊ के लिए यहां तक पहुंचना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. लखनऊ की इस कामयाबी की वजह स्टार ऑलराउंडर मार्नस स्टोइनिस हैं. स्टोइनिस इस सीजन में बल्ले से कमाल दिखाने के अलावा गेंद से भी अहम योगदान दे रहे हैं.
लखनऊ को 16वें सीजन में 13 में से 7 मैचों में जीत मिली है. इनमें से तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब स्टोइनिस हासिल करने में कामयाब रहे हैं. स्टोइनिस ने 16वें सीजन में 151 के स्ट्राइक रेट और 34 के औसत से 368 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं स्टोइनिस तीन अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो स्टोइनिस ने 89 रन की नाबाद पारी खेलकर अपने आईपीएल कैरियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 40 गेंद में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली. आरसीबी के खिलाफ भी वो 30 गेंद में 65 रन बनाने में कामयाब रहे. यह पहला मौका है जब किसी एक सीजन में स्टोइनिस के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए गेंद के साथ भी निर्णायक भूमिका निभाई है. स्टोइनिस ने 5 विकेट हासिल किए हैं. इस तरह से स्टोइनिस लखनऊ के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं. स्टोइनिस की दमदार परफॉर्मेंस के चलते लखनऊ को रेगुलर कप्तान केएल राहुल की कमी भी नहीं खल रही है. बता दें कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स अगर अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो फिर उसका प्लेऑफ खेलना तय है. हालांकि आखिरी मैच की हार लखनऊ को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर सकती है.