जौनपुर। जंघई जफराबाद रेलखण्ड पर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में जंघई जक्शन एनआर-जरौना हाल्ट के बीच रामपुर चौथार गांव में रेल-अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। सुबह 8 बजे से 8:45 तक ग्रामीण रेल पटरी किनारे खड़े रहे और अपनी मांग करते रहे। मछलीशहर ब्लॉक के थाना मीरगंज अंतर्गत रामपुर चौथार में रेल अण्डरपास नहीं बनेगा तो रेल आंदोलनकारी रेल रोको आंदोलन की भी घोषणा कर रहे हैं। इस अण्डरपास की मांग 25वर्षों से की जा रही है, लेकिन कोई रेल का अधिकारी अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। जंघई जंक्शन से 6 किलोमीटर दूरी पर गांव सभा रामपुर चौथार स्थित है और जरौना रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूरी पर रामपुर चौथार स्थित है। इन रोड भटहर गांव सभा से कमासिन रोड पर अंडरपास की मांग की जा रही है। किसान अपना ट्रैक्टर शादी विवाह और रोज का यातायात अन्डरपास नहीं होने के कारण यात्रा करने में असमर्थ है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
रेल अंडरपास के लिये समर्थकों संघ जज सिंह अन्ना ने किया प्रदर्शन
