Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयरूसी पुलआउट के बाद शहर लौट आए यूक्रेनी पुलिस अधिकारी और ब्रॉडकास्ट...

रूसी पुलआउट के बाद शहर लौट आए यूक्रेनी पुलिस अधिकारी और ब्रॉडकास्ट खेरसॉन

रूस में व्लादिमीर पुतिन की सेना यूक्रेन के खेरसॉन शहर से पीछे हट जाने के बाद शहर में लोगों की वापसी होने लगी है. एक बार फिर से शहर पर यूक्रेन का राज हो गया है. शनिवार को खेरसॉन शहर में यूक्रेन की सेना के साथ साथ पुलिस अधिकारियों और प्रसारण की भी वापसी हुई है. इसके साथ ही कहा गया है कि शहर में जल्दी ही बिजली भी आ जाएगी. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद रूसी सेना ने प्रांतीय राजधानी खेरसॉन पर कब्जा कर लिया था. खेरसॉन से रूसी सैनिकों के जाने और यूक्रेनी सेना की वापसी के बाद शहर में लोगों को खुशियां मानते हुए भी देखा गया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बयान भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम खेरसॉन को वापस ले रहे हैं.

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि सशस्त्र बलों की विशेष इकाइयां खेरसॉन के अंदर हैं और अन्य यूक्रेनी सैनिक भी बाहरी इलाके से शहर की ओर आ रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने बाद में डीडब्ल्यू समाचार एजेंसी के हवाले से एक वीडियो संबोधन में कहा, “खेरसॉन के लोग इंतजार कर रहे थे…उन्होंने यूक्रेन को कभी नहीं छोड़ा…अन्य शहरों में भी ऐसा ही होगा, जो अभी भी हम उन्हें वापस लेने का इंतजार कर रहे हैं. चल रहे युद्ध के बीच, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 11 नवंबर को एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि खेरसॉन क्षेत्र में 12 बस्तियों को मुक्त कर दिया गया है. यूक्रेनी सेनाओं के मुक्त किए गए क्षेत्रों में दुडचानी, पायतिखटकी, बोरोज़ेन्स्के, सदोक, बेज़वोडने, इशचेंका, कोस्त्रोमका, क्रास्नोल्यूबेत्स्क, कालिनिव्स्के, बोब्रोवी कुट, बेज़िमेने और ब्लागोडाटने शामिल हैं. जनरल स्टाफ ने दावा किया कि उन्होंने एक रूसी केए -52 हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.

रूस ने मार्च में ही खेरसॉन पर जमा लिया था कब्जा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सभी सैनिक यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र को अलग करने वाली नदी के पश्चिमी तट से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह लौट गए. उन्होंने जिस क्षेत्र को छोड़ा, उसमें खेरसॉन शहर शामिल है जो एकमात्र प्रांतीय राजधानी थी जिसे रूस ने यूक्रेन पर अपने लगभग 9 महीने के आक्रमण के दौरान कब्जा कर लिया था.

Share Now...