जौनपुर धारा, जौनपुर। भारतीय तटरक्षक बल के इंजीनियर पद पर तैनात प्रकाश पांडे को 25 फरवरी को भारत मंडपम नई दिल्ली में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के भारत मण्डपम में नौसेना भब्य सेरेमनी में दिया गया था। प्रकाश पांडे अपने पैतृक गांव मानिकपुर, ब्लाक-बरसठी पहुंचने पर जोरदार स्वागत माल्यार्पण किया, अपने लाल की एक झलक पाने के लिए महिलाएं बच्चे बूढ़े उमड़े, महिलाएं भी गांव घरों से निकलकर अपने लाल को देखने माल्यार्पण के लिए दौड़ी, श्रीप्रकाश पांडे अपने गांव के पूज्यनीय स्थान बरम बाबा, चौरा माता, डीह बाबा, का दर्शन पूजन डीजे बजे के साथ करते हुए अपने निवास पर पहुंचे रास्ते पर फूलों की वर्षा होती रही। उन्होने कहा कि मुझे यह पुरस्कार प्रतिदिन ड्यूटी से 1घण्टे पहले ही ड्यूटी पर पहुंच जाना, सैनिक जहाज़ के इंजन को अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही चेक करके ओके करना, दूर दृष्टि समुद्र के अंदर पैनी निगाहें रखना, देश सेवा मेरे जीवन का अभिन्न अंग था। इसलिए समस्त अधिकारी मुझे बहुत खुश होते थे और हर अधिकारी मेरे नाम से राष्ट्रपति को पुरस्कार के लिए लिखते थें, समस्त अधिकारियों ने मेरे नाम की राष्ट्रपति को पुरस्कार के लिए लिखते थे जिसका परिणाम 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा मेरे नाम की घोषणा लॉन्ग लाइफ एचीवमेंट पुरस्कार के लिए की गई थी और 25 फरवरी को यह पुरस्कार प्राप्त कर मुझे गर्व हुआ।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
राष्ट्रपति पदक सम्मानित नौ सेना इंजीनियर के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

Previous article