जौनपुर। जिले के एसपी डॉ.कौस्तुभ ने शुक्रवार को मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। वह गश्त पर न जाकर सो रहे थे। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक रात में एसपी के निर्देश पर चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां मुफ्तीगंज चौकी पर चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज सुनील कुमार रात्रि गश्त न कर चौकी पर आराम करते हुए मिले। सीओ अजीत रजक ने फटकार लगाते हुए इस लापरवाही की जानकारी तत्काल एसपी डॉ. कौस्तुभ को फोन के जरिये दी। एसपी ने देर रात में ही केराकत थाना क्षेत्र के अंर्तगत मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अभी तक इस चौकी पर किसी नए चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है। सीओ केराकत ने बताया कि रात्रि के निरीक्षण के दौरान मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार रात्रि में क्षेत्र में गश्त न कर चौकी पर मौजूद मिले। इस लापरवाही को एसपी को रात्रि में ही अवगत कराया गया। जिस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
विश्व तंबाकू दिवस पर छात्रों को दिलाई गई शपथ
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कॉलेज हुसेपुर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर की डॉ.अनामिका श्रीवास्तव ने विश्व तंबाकू दिवस पर कक्षा 9 से 12तक के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। उन्होनें बताया कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी लोग नशा से दूर रहें। अपने इष्ट मित्र को भी इसके प्रति जागरूक करें। हमे नशा का सेवन नहीं करना चाहिए। नशा नही करने वाला व्यक्ति संतुलित आहार लेकर संतुलित जीवन व्यतीत करेगा। उसे भविष्य में कोई ऐसी बीमारी नहीं होगी जिसका इलाज ना हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक चंद्रभान नागा, अनिल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, जय शंकर यादव, राजदेव मिश्रा, आनंद प्रजापति, रामबचन शर्मा, दिवाकर वर्मा, सचिन, गौरव श्रीवास्तव सहित लोग उपस्थित रहे।
जय मां दुर्गा पूजा समिति गुलजारगंज की ओर से प्रसाद वितरण
सिकरारा।नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र का वातावरण मां दुर्गा के जयकारों से गूंज रहा है। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर इस माहौल में जगह-जगह स्थापित पूजा पंडालों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। कहीं फल बांटे जा रहे हैं, तो कहीं हलवा-पूरी, बूंदियां और लड्डू श्रद्धालुओं को वितरित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जय मां दुर्गा पूजा समिति, गुलजारगंज की ओर से मल्लू जायसवाल, सतीश जायसवाल और मनीष जायसवाल द्वारा पंडाल में पहुंचे भक्तों को बूंदियां और लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। आपको बता दें कि समिति द्वारा गुलजारगंज स्थित पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
शीशम के पेड़ पर लटकता मिला महिला का शव
- एक पहले घर से बिना बताए चली गई थी महिला
- सुबह घर के समीप फंदे पर लटकती मिली, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया शव
सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार की सुबह एक शीशम के पेड़ पर महिला का फंदे के सहारे शव लटकता मिलने पर सनसनी मच गई।
परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रही थी, एक दिन पहले वह घर से बिना बताया कही चली गई थी, देर शाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उक्त गांव के वीरेंद्र सिंह ने रविवार शाम को थाने पर सूचना दी थी कि उनकी 55वर्षीया पत्नी कुसुम देवी कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। वह आज दिन में साढ़े दस बजे कही चली गई, देर शाम तक परिजनो ने खोजबीन के बाद थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई, सोमवार सुबह घर से थोड़ी दूर पर ही उक्त महिला एक शीशम के पेड़ पर साड़ी के सहारे फंदे पर लटकती अवस्था मे पाई गई। सूचना पर थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह मौके पर पहुँच गए, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जफराबाद विधायक के प्रयास से दो सड़को का होगा कायाकल्प
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा इलाके की जर्जर सड़कों पर जल्द ही सफर आसान होने वाला है। विधायक जगदीश नारायण राय की लगातार पैरवी के बाद शासन ने दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण के लिए 5 करोड़ 77 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।
गौराबादशाहपुर से रामपुर-नैपुरा वाया कबुलपुर होते हुए नत्थनपुर पुलिया तक करीब 8.10 किमी लंबी सड़क और जलालपुर बाजार से गुमटहिया बाजार होते हुए राजमार्ग तक लगभग 2.50किमी सड़क के चौड़ीकरण की मांग वर्षों से लंबित थी। जनता की जरूरत और क्षेत्र की व्यावसायिक अहमियत को देखते हुए विधायक राय ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। शासन ने कुल 13.89करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिसमें से गौराबादशाहपुर-नत्थनपुर मार्ग के लिए 4.16करोड़ रुपये और जलालपुर बाजार वाली सड़क के लिए 1.61करोड़ रुपये की धनराशि प्रथम किश्त में जारी कर दी गई है। विधायक राय ने कहा कि इन मार्गों के सुधरने से आवागमन सुगम होगा और व्यवसायिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 10साल की कैद
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो उमेश कुमार की अदालत ने 8वर्ष पूर्व खेतासराय थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी युवक को 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 27000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र निवासिनी महिला ने अभियोग पंजीकृत करवाया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को सोंगर गांव निवासी दिलशेर, उसका भाई पप्पू व उसकी मां सरवरी ने दिनांक 12 सितंबर 2017 को दिन में 10 बजे बहलाकर फुसलाकर भगा ले गए। क्योंकि अन्तिम बार घटना के दिन शाम पांच बजे वह आरोपी के साथ जौनपुर में देखी गई थी। बाद में पीड़िता के बयान से उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने विवेचना करके दिलशेर व सरवरी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय व कमलेश राय के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी दिलशेर को नाबालिग से दुष्कर्म व अपहरण के मामले में दोषसिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 27000 रुपए अर्थ दंड से दंडित किया, जबकि सरवरी को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त करने का आदेश दिया।