अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म के लिए तैयार हैं। वह मशहूर निर्देशक सैम हार्ग्रेव के साथ एक्शन से भरपूर फिल्म मैचबॉक्स में काम कर रहे हैं। सैम हार्ग्रेव एक्सट्रैक्शन 1 और 2 के डायरेक्टर के रूप में मशहूर हैं और एवेंजर्स एंडगेम, इनफिनिटी वॉर, थॉर राग्नारोक और सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों के स्टंट और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में रणदीप मशहूर एक्शन स्टार और रेसलर जॉन सीना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। यह रणदीप हुड्डा और सैम हार्ग्रेव की दूसरी साथ में फिल्म है। इससे पहले एक्सट्रैक्शन (2020) में दोनों ने साथ काम किया था, जिसमें रणदीप ने साजू का दमदार किरदार निभाया और दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया। अपने बयान में रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘सैम के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हूं। एक्सट्रैक्शन के दौरान हमारा अनुभव शानदार रहा। सैम एक्शन और हाई-ऑक्टेन कहानियों के मास्टर हैं। मैचबॉक्स को मैटल फिल्म्स, स्काइडांस फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और यह एक ऐपल ओरिजिनल है। फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है, और अब रणदीप बाकी कास्ट जिसमें जॉन सीना शामिल है के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। भारत में अपने काम की बात करें तो रणदीप इस समय गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म जाट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह सनी देओल के साथ नजर आएंगे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
रणदीप हुड्डा ने जॉन सीना के साथ शुरू की हॉलीवुड फ़िल्म बॉलीवुड
