जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज पोखरा गांव निवासी एक 18वर्षीय युवती ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी राम मैनेजर चौहान की पुत्री सोनम चौहान रात को खाना खाकर एक कमरे में सोने चली गयी। वह रात में किसी समय पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। राम मैनेजर चौहान के एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। बड़े बेटे व बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा दो दिन से ससुराल में था। घर मे माँ बाप के अलावा दो बहनें ही थी। सोनम दूसरे नम्बर की लड़की थी। वह इंटर की छात्रा थी। घटना के कारण का कभी कुछ पता नही चल सका है। गांव में घटना को लेकर चर्चा है। चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद राधेश्याम सिंह ने बताया कि शव को पुलिस ने दरवाजा की अंदर लगी कुंडी को तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
बाइक के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर मादरडीह चौराहे के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे पैदल जा रहे एक युवक बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव निवासी 28वर्षीय आजाद गौतम पुत्र मानिक चंद्र गौतम अपने घर से किसी कार्यवश सुजानगंज मार्ग स्थित मादरडीह चौराहे पर गया था। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा तेज रफ्तार से मुंगरा बादशाहपुर की ओर जा रही बाइक ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सतहरिया पुलिस चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्रा ने एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पैदल यात्री को एक बाइक से धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर डीएम के फेसबुक अकाउंट बनाकर फर्नीचर बेचने का दिया ऑफर
जौनपुर। जौनपुर डीएम के नाम फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजों ने फर्नीचर का ऑफर दे डाला। इसे लेकर डीएम अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लोगों से इस अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने की अपील किया। डीएम जौनपुर के नाम फेसबुक पेज बनाकर ठगों ने कुछ लोगों को घर के फर्नीचर और कुछ सेकेंड हैंड सामान बेच दिया है।
डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने बुधवार को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लोगों से इस अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने और इसे ब्लॉक करने की अपील की है। साइबर ठगों के हौसले इतने बंद हैं कि वे किसी को भी, कभी भी और कहीं से भी शिकार बना दे रहे हैं। इनके झांसे में आकर लोग अपने मेहनत की कमाई मिनटों में गवां दे रहे हैं। साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमा रहे हैं। इसमें एक मामला बुधवार को सामने आया। जब किसी ने डीएम के नाम से फेसबुक पर पेज बनाया। इस पर डीएम की फोटो भी लगाई। ठग ने किसी को मेसेज भेज कर कहा कि मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में हैं। वे अपना घर का कुछ फर्नीचर और सामान बेचना चाहते हैं। संबंधित व्यक्ति ने डीएम से इसकी शिकायत की। डीएम ने तत्काल साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मुहल्ले में 32वर्षीय युवक ने अपने ही घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्योंकि महज सात माह पूर्व मृतक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नासही मुहल्ला निवासी दुर्गेश सोनी पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ अपने घर में अकेला था। उसकी पत्नी करीब दस दिन पहले अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। जब उसकी मां उषा देवी कमरे के पास पहुंचीं, तो उन्होंने दुर्गेश को पंखे से चादर के सहारे लटका पाया. घटना देख वह बदहवास हो गई और तत्काल घर में ही रह रहे एक चिकित्सक को बुलवाया, जिन्होंने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने एक घंटे तक मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि दुर्गेश का बड़ा भाई मनोज सोनी भी बीते वर्ष 24दिसंबर को घर के एक अन्य कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है। एक ही परिवार में सात माह के भीतर हुई दूसरी आत्महत्या से मोहल्ले में शोक और चिंता का माहौल है. घटना के पीछे कारण क्या रहा, इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
न्यायालय में मानदेय पर रखे जायेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी
जौनपुर। स्थायी लोक अदालत के लिये एक पेशकार एवं एक आशुलिपिक जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के 65वर्ष से कम आयु के सेवा निवृत्त कर्मियों को अधिकतम 2वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय 9000रूपये प्रतिमाह पर अनुबन्ध के आधार पर कार्य लिया जायेगा। उक्त पदों पर कार्य करने के इच्छुक आवेदक आवश्यक विवरणों की प्रवृष्टि के साथ एवं पूर्व कार्यालय जहाँ से सेवानिवृत्त है, सेवा निवृत्ति प्रमाण सहित अपने आवेदन पत्र 24 जुलाई की सायं 05.00 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में जमा कर सकते है अथवा पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है।
कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के ठेकमा निवासी विकास गौतम बृहस्पतिवार को अपनी बाइक से जौनपुर शहर के तरफ किसी काम से जा रहा था। शाम के चार बजे बाइक सवार विकास जैसे ही गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार विकास गौतम (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया जहां के चिकित्सक हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विकास के सिर में ज्यादा चोट आई थी। वही टक्कर मारने वाली कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।
व्यापारी पर किया जानलेवा हमला हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
मड़ियाहूं। पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने किराना का सामान लेकर घर जा रहे व्यवसायी को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चक इंग्लिश छांगापुर गांव निवासी शिवकुमार ने 9 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जमलिया गांव निवासी रंजीत कुमार सरोज से 5जुलाई को बकाया पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उक्त के द्वारा धमकी दी गई थी कि रास्ते में तुम्हें मारेंगे। आरोप है कि 8जुलाई को उनका भाई विशाल कुमार ई-रिक्शा से किराने का सामान लेकर घर आ रहा था। वह जैसे ही कनावां पुलिया के पास पहुंचा था कि रंजीत सरोज पुत्र सत्य प्रकाश सरोज निवासी जमलिया अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मुंह पर गमछा बांधकर पहुंचा और उनके भाई को गाड़ी से खींच कर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उनके भाई की जान बचाई। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मनबढ़ों द्वारा किराना के सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
भाजपा नेता की पिटाई मामले में 11 पर मुकदमा
बरसठी। जमीन कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में भाजपा के मंडल मंत्री और उनके पति की पिटाई के मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें तीन महिला और आठ पुरुष शामिल हैं। आरोप है कि बरसठी बाजार निवासी भाजपा मंडल मंत्री संगीता मिश्रा की जमीन पर विपक्षी महेश मौर्या कुछ जमीन अपनी बताते हुए अपने परिवार के समर बहादुर मौर्या, यश मौर्या, सत्यम मौर्या, सुरेन्द्र, गुड्डू मौर्या, मदनेश, अजय मौर्या, रूपा देवी, संगीता, उर्मिला को साथ लेकर जबरन टीनशेड रखने लगे। यह देख संगीता के पति अजय मिश्रा मना करने गए तो सभी ने मिलकर मारा पीटा। यह देख पत्नी संगीता पहुंची तो उन्हें भी मारा पीटा गया। पिटाई में पति पत्नी को चोट आयी थी। जिसमें पति की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मंडल मंत्री संगीता मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।