जौनपुर धारा,मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर घघरिया गांव से गुजरने वाली नहर पर कुछ दिन पूर्व आधा दर्जन बाइक सवारों ने तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ युवक बाईक पर तलवार लहराते हुए पूरी सड़क पर हुडदंग मचाते हुए बाईक एक दूसरे से ओवरटेक कर रहें है। ग्रामीणों के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए। ऐसा ही एक और वीडियो गुरुवार को भी सोशल मीडिया सहित एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में लगभग एक दर्जन युवक नहर किनारे जमीन पर खड़े होकर हुडदंग कर रहे है। उसी विडियो में एक युवक हाथ में तलवार लेकर लहरा रहा है और अन्य युवकों से कुछ बात कर रहा है। विडियो को एक्स पोर्टल पर शेयर कर गांव विनोद कुमार पांडे ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने की नियत से गांव के कुछ युवकों पर हुडदंग करने के साथ डर, भय, दहशत फैलाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय से बात की गई तो उन्होने मामला संज्ञान में होने की जानकारी दी। उन्होने बताया सूचना पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
युवकों ने रामनगर घघरिया गांव में लहराई तलवार, गांव में दहशत
