Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरयातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर धारा, जफराबाद। यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को एमएच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों के प्रति स्कूल के बच्चों को जागरूक किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.संजय कुमार ने कहा कि एमएच कान्वेंट स्कूल के बच्चे बड़े होनहार हैं और यातायात नियमों के प्रति जागरूक है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, परिवहन आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने व मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, हाईस्पीड वाहन न चलाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने पर बल दिया। संचालन उमाकांत गिरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक इजहार हुसैन ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर  प्रधानाचार्य निशि आब्दी, रूपेश, सरस सिंह, जितेंद्र सिंह, रश्मिता, नाएमा, रूबी, आफरीन, सपना, निशि आब्दी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share Now...