Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चोरी का सामान सहित पांच शातिर धराए

तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजामजौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को...
Homeअपना जौनपुरमोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने किया ताजिये के रास्ते का किया...

मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने किया ताजिये के रास्ते का किया भ्रमण

  • इमामबाड़ों का लिया जायजा

मुंगराबादशाहपुर। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मयफोर्स के साथ मोहर्रम में निकलने वाले ताजिये के रास्ते का भ्रमण किया और इमाम बाड़ों का जायजा लिया। मोहल्ला नई बाजार, सिपाह मोहल्ला, कोईरान बस्ती, डफलियान, कटरा, कमालपुर, मछलीशहर रोड, सरायरुस्तम, साहबगंज, लाई मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी व गुड़हाई समेत आदि ताजिये के रास्ते का मय फोर्स भ्रमण कर आयोजकों और ताजिए दारों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने लोगों से अपील की मोहर्रम पर्व को आपसी सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। बताया कि मोहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताजिये के रास्ते और इमाम बाड़ों पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किये जाएंगे। ताजिये के निकलने वाले रास्ते तथा इमाम बाड़ों के आसपास पर रखे अतिक्रमण सामग्रियों को अविलंब हटाने को कहा है। ताजिये और डीजे की ऊंचाई 10फीट रखने की अपील की। चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share Now...