Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुर'मैं' के बजाय 'हम' की विचारधारा को पुष्ट करें : पी.विक्टर

‘मैं’ के बजाय ‘हम’ की विचारधारा को पुष्ट करें : पी.विक्टर

  • सेंटजॉन्स में शिक्षकों के लिए सेमिनार का आयोजन

जौनपुर धारा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके प्रवक्ता फादर जयंत रहे। सेमिनार सत्र का प्रारंभ ईश वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ बैठक की जिसमें ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षण की रूपरेखा तय की गई। प्रधानाचार्य ने एकजुट होकर मनोयोग से नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन के बारे में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान फादर ने कहा कि ‘मैं’ के बजाय ‘हम’ की भावना को अंगीकृत करना होगा और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर काम करना होगा। सेमिनार के द्वितीय सत्र में फादर जयंत ने मूल्ययुक्त शिक्षा के महत्त्व पर विशद प्रकाश डाला तथा समाज के प्रति शिक्षक के दायित्व पर भलीभाँति प्रकाश डाला। फादर ने कहा कि मूल्यहीन शिक्षा पैसा कमाने की मशीन बना रही है जबकि मानव मशीन नहीं है, वह संवेदनाओं से भरा हुआ है। संवेदनहीनता देने वाली मूल्यविहीन शिक्षा वास्तव में शिक्षा है ही नहीं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गिरीश कुमार गुप्ता ने वाराणसी से पधारे फादर जयंत का स्वागत किया। पंकज राय ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सौरभ सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share Now...