जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण हेतु नामित प्रो.सी.पी.पाल, कार्यवाहक, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज एवं प्रो.राकेश कुमार, प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर ने गुरूवार को को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उनके द्वारा चिकित्सालय में इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी, आक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, साफ-सफाई व अन्य का जायजा लिया गया। जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा शासन को दिया जाना है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य प्रो.रूचिरा सेठी, उप प्रधानाचार्य, प्रो.आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा.एए.जाफरी, चिकित्सा अधीक्षक डा.विनोद कुमार, डा.अरविन्द पटेल, डा.आदर्श यादव एवं जिला चिकित्साल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.के.के.राय एवं डॉ.सैफ खान उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
