Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरमुहर्रम में गूंजी या हुसैन की सदाएं, अखाड़ों ने दिखाए करतब

मुहर्रम में गूंजी या हुसैन की सदाएं, अखाड़ों ने दिखाए करतब

कदीमी रास्ते से निकाला गया ताजिया जुलूस

मुंगराबादशाहपुर। इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद जैसे नाते शरीफ के साथ मोहर्रम की दसवीं पर रविवार को नगर व ग्रामीण इलाकों में कदीमी रास्तों पर जुलूस निकाला गया। अकीदतमंदों ने कर्बला में ताजिया द$फनाने के साथ ही फूलों को भी सुपुर्द ख़ाक किया। पैगंबर इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 साथियों की शहादत की याद में शान-ओ-शौकत के साथ मछलीशहर रोड मामा टंकी से मोहर्रम का जुलूस निकला। जुलूस इमरान राईन के नेतृत्व में सिपाह मोहल्ला, नई बाज़ार से होते हुए मोहल्ला कटरा पहुंचा।वहां पहले से तैयार नारायनडीह, कमलापुर फकरियांन, रेलवे फाटक, गौस नगर, नई बस्ती, छिवलहा मस्जिद, मछलीशहर रोड, लाई मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, सिपाह मोहल्ला, कटरा डफलियान, मुंगरडीह व नई बाजार आदि जगहों के अकीदतमंद अपने अलम, ताजि़ए और झांकियां के साथ जुलूस में शामिल हुए। अखाड़ा जमजम, दीन मोहम्मद, महबूब व कादरिया अखाड़ों ने अंजही, गुड़हाई, नईगंज, सब्जी मंडी,साहबगंज काली जी मंदिर व साहबगंज यूनियन बैंक के पास लाठी, तलवार,भाला और आग के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। जुलूस जैसे ही नगर के मुख्य मार्ग होते हुए कटरा मोहल्ला पहुंचा तो हर कोई अपलक उसे निहारते दिखा, और इमामबाड़े पर लोगों ने झंडा फहराया। महिलाओं और बच्चों की भीड़ काफी देर तक डटी रही। अलम, नगाड़ा, ताजिया, दुलदुल व घोड़े के साथ जुलूस कर्बला पहुंचा। कर्बला में सैकड़ो ताजिए और उनके फूल एहतराम के साथ द$फनाए गए। सीओ प्रतिमा वर्मा व थाना प्रभारी दिलीप सिंह मयफोर्स के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुलूस में शामिल रहे। इस अवसर पर सदर तहसीलमुलहक बन्ने, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, आज़म राईन, शरवर राईन, ब$करीदी राईन व,सफीक सप्पू, डॉ इलियाश, हारिश अंसारी, अकील अहमद, पप्पू राईन, कौशर राईन, डॉ रियाज़, हाजी मेराज, हाजी असलम, अनशार, गुलाम अख्तर, गुलाम शरवर, मकसूद छिवलहा, अश$फाक, गोरे लाल व नन्हे राईन आदि लोग मौजूद रहें।

Share Now...