जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अरविंद कुमार अपनी सेवा भावना और समर्पण से मरीजों के बीच भरोसे का पर्याय बन गए हैं। बताया जा रहा है कि वे प्रतिदिन 80 से अधिक मरीजों का इलाज करते हैं और हर मरीज से आत्मीय व्यवहार करते हैं। जहाँ एक ओर सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं, वहीं डॉ. अरविंद अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्य से अस्पताल की छवि को निखार रहे हैं। इलाज कराने आईं गर्भवती महिलाओं ने बताया कि डॉक्टर न केवल आवश्यक जाँच और दवा उपलब्ध कराते हैं, बल्कि खान-पान और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी विस्तार से देते हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में सरकार की ओर से खून की जाँच, अल्ट्रासाउंड और दवाइयाँ जैसी सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध हैं। मरीजों ने डॉ.अरविंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर समस्या को गंभीरता से सुनते हैं और समय पर उपचार सुनिश्चित करते हैं। उनकी संवेदनशीलता और सेवा भाव से अस्पताल आने वाले लोगों को नई उम्मीद मिलती है।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
महिला चिकित्सालय में डॉ.अरविंद बने मरीजों की उम्मीद
