- सेवा पखवाड़े के तहत हुआ महाविद्यालय प्राचार्य संवाद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने की। कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि सभी महाविद्यालय उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली और रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास में योगदान करें। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में नवाचार पर बल देते हुए कहा कि महाविद्यालयों को केवल डिग्री प्रदान करने तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर कुलसचिव केशलाल ने प्रशासनिक पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य संस्कृति की आवश्यकता पर विचार रखे। परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं निष्पक्ष बनाने के विश्वविद्यालय के प्रयासों की जानकारी दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.प्रमोद कुमार यादव ने सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने प्राचार्यों से सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की समयबद्ध रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपकुलसचिव अजीत कुमार सिंह, डॉ.मनोज कुमार पाण्डेय तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहें।