जौनपुर धारा, बदलापुर। क्षेत्र के ग्रामपंचायत तियरा (ठेगुआ)में स्व.रामनारायण तिवारी द्वारा स्थापित महाकालेश्वर भगवान शिव के भव्य मन्दिर में मंगलवार को शिव परिवार एवं माँ भगवती की प्रतिमा का धूम-धाम के साथ विद्वान आचार्यगण द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच प्रतिस्थापित किया गया। माँ भगवती की प्रतिमा सुसज्जित रथ पर रख कर बैण्ड बाजे के बीच नाचते थिरकते श्रद्धालु दो किलोमीटर विभिन्न मन्दिरों मे दर्शन पूजन करते पुन: झालरों से सुसज्जित महाकालेश्वर मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित किया गया। तीर्थ पुरोहित त्रिलोकी महराज के नेतृत्व में दुर्गा शतचण्डी पाठ का भी आयोजन किया गया। विशालकाय भण्डारे के साथ ही रात भर भजन संध्या भी चलता रहा। समारोह के समापन के बाद आयोजक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जूना अखाड़े के महन्थ शम्भू गिरी महराज, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामू, जीतेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, नरेंद्र शुक्ला एडवोकेट, शशिकान्त शुक्ला एडवोकेट, अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस वाराणसी राज मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
महाकालेश्वर मन्दिर में शिव परिवार सहित माँ भगवती की प्रतिमा स्थापित

Previous article
Next article