जौनपुर। श्री शीतला चौकियां धाम के पास किन्नर समाज ने दुर्गा पूजा पंडाल लगाया, जहाँ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष किन्नर पायल ने पंडाल में हर्षोउल्लास के साथ कन्या पूजन रखा। कन्या पूजन महंत ने बेटी को लाल चुनरी पहना कर माथे पर तिलक लगाया फिर उसके बाद लोटे में जल डालकर बेटी के पैर पर गंगाजल डाला और पांव को अपने माथे पर लगाया। किन्नर समाज की शालू किन्नर, जूली जानवी, रानी, नैना, सपना, प्रीति, शबनम, रूही, किरण आदि उपस्थित रहीं।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
महंत ने किया किन्नर पायल के घर कन्या पूजन
