Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान

केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
Homeअपना जौनपुरमरीजों को उपलब्ध कराई जाये चादर व तकिया

मरीजों को उपलब्ध कराई जाये चादर व तकिया

जौनपुर। जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति तथा संचारी, दस्तक अभियान की द्वितीय अंतर्विभागीय समन्वय/समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में मरीजो को चादर और तकिया उपलब्ध कराया जाए तथा नियमित रूप से चादर  बदले भी जाए। मिशन शक्ति के अन्तर्गत नवजात बच्चों के जन्मदिवस मनाए जाएं, सेवा पखवाड़ा के तहत उन्होंने मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल,  फॉगिंग इत्यादि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल उचित ढंग से किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 से 31अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 11 से 31अक्टूबर 2025 के संदर्भ में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य सचिव द्वारा संचारी दस्तक अभियान पर जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करें। समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देशित किया कि कार्ययोजना के अनुसार समस्त वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वल स्प्रे, जल निकासी, ब्रीडिंग सोर्स रिडक्शन का कार्य कराएं ताकि डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों पर नियंत्रण स्थापित हो सके। इसी तरह पंचायती राज विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन को भी निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर भी नियमित साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल निकासी, सोर्स रिडक्शन, कीटनाशी रसायनों का स्प्रे, फॉगिंग, खुले में शौच न करने, शौचालय का उपयोग हेतु लोगों को जागरूक कराए। स्वास्थ्य विभाग को फीवर सर्वे, टेस्टिंग सैंपलिंग, जांच उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, डेंगू आदि लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तैयार कर तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। आईसीडीएस विभाग को कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने, पोषाहार उपलब्ध कराने, अति कुपोषित बच्चों को आवश्यकतानुसार पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को कृंतक नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक करने, पशुपालन विभाग को पशु जन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करने, शूकर पालकों को अन्य व्यवसाय अपनाए जाने, शूकर बाड़ों को आबादी से बाहर कराए जाने, सुकरों की जांच कराने के निर्देश दिए, शिक्षा विभाग छात्र छात्राओं को मच्छरों से बचने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, वेक्टर जनित, जल जनित संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने, शुद्ध पेय जल का उपयोग करने, साबुन से हाथ धोने आदि के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु गोष्ठी, रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ आदि आयोजित कराए जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह सहित संचारी अभियान संबंधित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, प्रतिनिधि, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share Now...