जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुरिस गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के सुरिस गांव के हरिजन बस्ती में रविवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे में 45 वर्षीय चन्द्रेश पुत्र रजई 22 वर्षीय उजाला पुत्री चन्द्रेश 20 वर्षीय गीता पुत्री जयराम व 30 वर्षीय गायत्री पत्नी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
भूमि विवाद में चले लाठी डंडे, चार घायल

Previous article
Next article