जौनपुर धारा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंदुरिया गांव में नायरा पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में टाटा मैजिक पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया जबकि टीपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर ही जुट गई तथा घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रामबली (उम्र लगभग 45 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रूपा, निवासी ग्राम कोटा रानी ताली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटना का मुख्य कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है तथा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
भीषण सड़क हादसे में टाटा मैजिक चालक की दर्दनाक मौत

Previous article