जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास एक ट्रक चालक अपनी ट्रक को खड़ी करके मालिक का भाड़े का मिला एक लाख 38हजार रुपये लेकर फरार हो गया। ट्रक मालिक की तहरीर पर तीन लोगों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झोखरी गांव निवासी विनोद कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व.हनुमान प्रसाद त्रिपाठी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी ट्रक को बांदा जनपद के कलिंजर नरैनी थाना क्षेत्र के लहुरा गांव निवासी प्रेम नारायण उर्फ बउआ पुत्र सन्तोष कुमार को चलाने के लिए रखा था। कुछ दिन पहले उनका ट्रक भुसावल से केला लाद कर बिहटा बिहार गया था। जिसका भाड़ा एक लाख 13हजार रुपया ट्रक चालक को मिला था। वहीं से 25हजार रुपये का एक भाड़ा उसने और उठाया। उसके बाद वह डेहरी से कोयला लाद कर पट्टी जा रहा था। उस समय डीजल मेरे द्वारा टँकी वाराणसी में फूल कराया गया था। वाराणसी से निकलने के बाद ट्रक चालक मोबाइल बन्द कर लिया। छह दिसंबर को जीपीएस से ट्रक का लोकेशन हौज टोलप्लाज़ा के पास मिला। बार-बार फोन स्विच आने पर ट्रक मालिक मौके पर गया। वहां पर ट्रक खड़ी मिली। ट्रक में एक खलासी था। वह भी ट्रक चालक के गांव का था। विनोद कुमार ने जब चालक का फोन स्विच ऑफ आने पर उसके भाई रोहित कुमार को फोन किया। तो उसने कहा कि तेरा पैसा नही मिलेगा। इस ओर जब चालक के पिता संतोष कुमार को फोन किया तो उसने भी कहा पैसा नही मिलेगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित के जलालपुर थाने में जाकर घटना की तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने चालक तथा उसके भाई व पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ट्रक को उसके मालिक को सौप दिया गया है।
पुराने विवाद में महिला सहित तीन को पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक महिला सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर मिंलने पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव निवासी संजू देवी पत्नी विशाल राजभर ने आरोप लगाया कि पुराने विवाद में सुदामा राजभर उनका पुत्र सुजीत राजभर तथा सत्यम राजभर पुत्र लंबू राजभर ने पुराने विवाद को लेकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उन लोगों हमले में संजू को मामूली तथा उसके पति विशाल राजभर तथा जेठ राजा राजभर का सिर फट गया। तथा शरीर के अन्य भागों में भी काफी चोट आयी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जमीनी विवाद में मारपीट, एक युवक घायल
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के ग्राम बशीरपुर में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने लगा। पड़ोसियों पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। मारपीट में जयहिंद (35 वर्ष) घायल हो गया। शास्त्री ने बताया कि सुबह वह अपने घर के सामने बैठे थे, तभी पड़ोसी समूह बनाकर आए और रास्ते में बनी बाउंड्री वाल को हटाने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इनकार किया तो गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने हमला शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए जयहिंद को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयहिंद को जिला चिकित्सालय भिजवाया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम 17दिसंबर को आयोजित
जौनपुर। 17दिसम्बर को प्रदेश भर में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जाना है, जिसके अनुपालन में जौनपुर में भी जिलाधिकारी के आदेश द्वारा पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 17दिसम्बर को पूर्वांह्न 11:00 बजे से अपरान्ह् 1:00 बजे तक की अवधि में आयोजित किया गया है। जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियां को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। तद्क्रम में सभी पेंशनर्स संगठनों के जनपदीय पदाधिकारियों तथा जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों के स्वयं अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को पेंशनर्स के हितो से जुड़े बिन्दुओं पर विचार विमर्श/सुझाव तथा कार्यालय स्तर पर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उक्त दिवस में प्राथमिकता के आधार पर ससमय उपस्थित होने की अपेक्षा की जाती है। उपरोक्त के अलावा ऐसे पेंशनर्स/पेंशनर्स संगठन जिनकी किसी प्रकार की व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या एवं सुझाव हो, वह कोषागार कार्यालय जौनपुर में 15 दिसम्बर 2025 तक लिखित रूप में संक्षिप्त विवरण सहित उपलब्ध करा सकते हैं जिस पर उक्त दिवस में विचार किया जा सके।
किशोरी का निधन : डोभी में हार्ट अटैक से हुई मौत
जौनपुर। डोभी के बजरंगनगर बाजार में शिव चाट भंडार के दुकानदार शिवलाल गौड़ की लगभग 16वर्षीय बेटी आंचल गौड़ का आज सुबह अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया।
शिवलाल गौड़ अपनी बेटी आंचल के साथ किराए के कमरे में रहकर बजरंगनगर बाजार में चाट की ठेले लगाकर गुजर-बसर करते थे। उनके परिवार वालों में रो-रो के हुआ बुरा हाल, इस दुखद घटना पर बजरंगनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रवक्ता कृष्ण मोहन चौरसिया, पूर्व महामंत्री अरुण सिंह पप्पू, रफीक शेख और अन्य सभी व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया।
13दिसंबर को 10 केंद्रों पर 6573अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
जौनपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले के कुल 6573अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो 10विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित होगी।
पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं के प्राचार्य मुदित सक्सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शनिवार 13दिसंबर को सुबह 11:30बजे से दोपहर 1:30बजे तक संचालित होगी। प्राचार्य सक्सेना ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं। पहचान पत्र के अभाव में प्रवेश बाधित हो सकता है। परीक्षा को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
मानसिक विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म, 7 माह की हुई गर्भवती
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से लंबे समय तक दुष्कर्म किया। युवती सात माह की गर्भवती होने पर परिवार को इस घटना की जानकारी हुई। परिजनों के अनुसार, युवती ने कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत की थी। उसे चिकित्सक के पास ले जाने पर जांच में डॉक्टरों ने गर्भावस्था की पुष्टि की। यह जानकर परिजन स्तब्ध रह गए। घर लौटकर परिजनों ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक किशोर कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने चंदवक थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


