Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजनब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी दुल्हन, बिहार पुलिस के जवान...

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी दुल्हन, बिहार पुलिस के जवान ने मार दी गोली

बिहार के मुंगेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां शादी के लिए तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन को बिहार के एक पुलिस कांस्टेबल ने गोरी मार दी. फिर खुद को भी गोली मारकर जान देने की कोशिश की. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में युवती को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दुल्हन की रविवार को शादी थी. जिस कारण वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई हुई थी. जानकारी के मुताबिक, गोली मारने वाला कांस्टेबल युवती का प्रेमी था. वह प्रेमिका की शादी को लेकर उससे नाराज था. मामला कस्तूरबा वाटर चौक स्थित ब्यूटी पार्लर का है. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय युवती को उसी के प्रेमी कांस्टेबल ने गोली मारी. गोली लड़की के बाएं कंधे के पीछे लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फिर कांस्टेबल ने खुद की कनपटी पर भी बंदूक तानी और फायर करने लगा. लेकिन घबराहट के कारण उसके हाथ से पिस्टल गिर गई. इससे पहले कि आरोपी मौके से फरार हो पाता, ब्यूटी पार्लर में ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया. लेकिन किसी तरह अमन उसके चंगुल से छूट कर वहां से भाग गया. वहीं, अन्य लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल अमन कुमार की तलाश शुरू कर दी है. मुंगेर के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अमन बिहार पुलिस का जवान है और वह पटना में पोस्टेड है. वह मूल रूप से महेशपुर गांव का रहने वाला है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, ब्यूटी पार्लर की मैनेजर निधि ने बताया कि रविवार की शाम को युवती अपनी शादी के लिए तैयार होने वहां आई थी. उसे ब्यूटी पार्लर वाले तैयार कर ही रहे थे कि अचानक से रात करीब साढ़े आठ बजे कांस्टेबल अमन वहां आ धमका. उसने युवती को देखते ही उस पर गोली चला दी. उस समय किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. फिर कांस्टेबल ने खुद की कनपटी पर पिस्टल रखी. वह फायर करने ही वाला था कि पिस्टल उसके हाथ से गिर गई.

Share Now...