Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरबोर्ड डेकोरेशन में ब्लू हाउस ने मारी बाजी

बोर्ड डेकोरेशन में ब्लू हाउस ने मारी बाजी

  • सिटी पब्लिक स्कूल में बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन

मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लू, रेड, येलो व ग्रीन हाउसों के कक्षा-5 से लेकर इंटरमीडिएट तक छात्रों ने प्रतिभाग लिया। छात्रों ने अपने हाथों से पेपर कटिंग करके बोर्ड में विभिन्न थीम्स जैसे स्कूल चलो अभियान, सीपीएस कैंपस, रिमझिम बारिश, शिक्षा का अधिकार, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, स्मार्ट सिटी व प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाया। इन थीम्स में पेड़-पौधे, नदियां, झील और तालाब जैसी चीजें शामिल थीं। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व रेड हाउस तृतीय और येलो हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में समृद्धि पटवा, शिवांश सिंह, नैतिक  पटेल, तेजस चौरसिया, मो.अदीप, अर्श ग्रुप, अदिति गुप्ता, अनुज यादर, वान्या त्रिपाठी, शिवम कुमार, परी जायसवाल, अनन्या गुप्ता, मो.अर्श, मो.सबील, एकाग्र मौर्य व ग्रीसी यादव आदि को प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपने विचारों और कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा, प्रभा केसरवानी, नेहा त्रिपाठी, सुमन पांडेय, सपना दुबे, नीरज मिश्रा, रंजीत गुप्ता, अजीत सिंह, मधु शुक्ला व सुभाष मिश्रा मौजूद रहें।

Share Now...