एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर में गोविंदा और श्रीदेवी से लेकर अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर की। इंडस्ट्री के दिग्गजों संग काम करने के बावजूद शिल्पा शिरोडकर को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में इंडस्ट्री को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। बातचीत में शिल्पा शिरोडकर का दर्द छलक उठा। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें मोटा कहकर बुलाते थे। शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि शाहरुख खान संग छैयां-छैयां गाना पहले उन्हें ऑफर किया गया था। लेकिन उनके बढ़े वजन की वजह से उन्हें इस गाने में नहीं लिया गया। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा छैयां-छैयां जैसे गाने को कौन नहीं करना चाहेगा? फराह खान गाने को लेकर मेरे पास आई थीं। उन्होंने कहा था कि वो मुझे इसके लिए कंसीडर कर रही हैं। लेकिन फिर उन्हें लगा कि मैं मोटी हूं, इसलिए उन्होंने मलाइका को गाने में ले लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे ये याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी उससे मेरी सक्सेस पर कुछ असर पड़ा है। 90 के दशक में इन चीजों का कोई महत्व नहीं था। हमने एक टाइम पर कई प्रोजेक्ट्स में काम किया। कई अलग शिफ्ट्स में काम करते थे। एक्ट्रेस ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर उन्हें 2023 में बॉलीवुड डेब्यू करना होता, तो उन्हें नहीं लगता कि आज के समय में उन्हें काम मिलता। एक्ट्रेस ने कहा जरा सेचिए उस दौरान उन्होंने मुझे मोटी कहा गया, तो ऊपर वाला ही जाने वो लोग मुझे अब क्या ही कहेंगे। एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा मेरे इंडस्ट्री में काम करने की बड़ी वजह मिथुन चक्रवर्ती थे। जब मेरे हाथ से ‘सौतन की बेटी’ और बोनी कपूर की फिल्म ‘जंगल’ निकली तो इंडस्ट्री ने मुझे ‘मनहूस’ कहकर बाहर कर दिया था। लेकिन दादा ने मुझे ‘भ्रष्टाचार’ में रोल दिलवाया और इस तरह इंडस्ट्री में मेरे सफर की शुरुआत हुई। शिल्पा की अनिल कपूर ने भी काफी मदद की। शिल्पा शादी के बाद लंदन शिफ्ट हो गईं। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि अगर उन्हें अब फिल्मों या टीवी में काम करने का मौका मिलता है तो क्या वो करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा हां, बिल्कुल, मैं दोबारा से फिल्में करना पसंद करूंगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कुछ अच्छा काम करना चाहती हूं। लेकिन जब मैं लोगों से बात करती हूं, तो वो कहते हैं आप बहुत दूर रहती हो नहीं हो पाएगा।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
बॉलीवुड के बर्ताव पर शिल्पा शिरोडकर का छलका दर्द
