Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरबाल वाटिका उत्सव में नन्हे बच्चों ने लोगों का मनमोहा

बाल वाटिका उत्सव में नन्हे बच्चों ने लोगों का मनमोहा

  • प्रा.वि.भटौली में मनाया गया बाल वाटिका उत्सव

खुटहन। प्रा.वि.भटौली में बुधवार को आयोजित बाल वाटिका उत्सव में विद्यालय के नन्हे बच्चों ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से प्रांगण में मौजूद लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान बच्चों ने कविता पाठ, कहानी वाचन, नाटक, अभिनय, स्वयं का परिचय, आवाज पहचान की गतिविधि तथा अच्छी आदतों की गतिविधि का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि बीईओ विपुल कुमार उपाध्याय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालवाटिका, बच्चों के प्रारंभिक ज्ञानोदय का बगीचा है जहां 3 से 6वर्ष के नौनिहाल अपने प्राथमिक शिक्षा के पूर्व खेल और गतिविधियों के माध्यम से सीखते हैं। यह कार्यक्रम 3 से 6वर्ष के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो बच्चों में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को समग्र रूप से बढ़ावा देता है। इसका लक्ष्य बच्चों को एक मजबूत शैक्षणिक नींव प्रदान करना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने उत्सव में प्रतिभागी बच्चों को कलम, कापी, ड्राइंग बॉक्स तथा मिष्ठान देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अंत मे प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने सभी आगतो का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के ब्लॉक समन्वयक विपिन कुमार यादव, सुपरवाइजर सुशीला वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रभारी सुदामा देवी, प्रधान प्रतिनिधि परमहंस पांडे, एआरपी विनय यादव, एआरपी अवधेश यादव, आशीष यादव, राहुल कुमार सिंह, मीनू सिंह, विभा तिवारी, पूनम सिंह, परमानंद सिंह ,धूप नारायण सिंह, चित बहाल सिंह समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।

Share Now...