जौनपुर धारा,वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार पर मनबढ़ युवकों ने फायरिंग की है। घटना के समय सतीश कुमार तिवारी वाहन में नहीं थे। एक मैकेनिक उनका वाहन ले जा रहा था। गोली शिवपुर निवासी मैकेनिक सोनू सोनकर के हाथ में लगी है। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। शिवपुर पुलिस युवकों और उनकी कार की पहचान करने में जुटी है। युवकों की कार पर भारत सरकार लिखा था। मंगलवार को गांधी चबूतरा बसही निवासी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार रिपेयरिंग के लिए सोनू मैकेनिक के पास आई थी। रिपेयरिंग के बाद सोनू सोनकर, अशोक सोनकर, गणेश धक्का देकर स्टार्ट कर जैसे ही शुद्धिपुर पेट्रोल पंप के सामने से यू टर्न लेकर चंद्रिका नगर कॉलोनी के सामने से गिलट बाजार की तरफ बढ़े। बाबतपुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार बाएं तरफ आकर रुकी। उस पर सवार दो, लोगों ने गाड़ी ठीक से नहीं चलाने आता है, इतना कहते हुए गाली गलौज करने लगे। दोनों तरफ से बहस होने के दौरान कार सवार युवक ने गोली चला दी। गोली सोनू मैकेनिक के बाए कंधे पर जा लगी। गोली की आवाज सुनकर कार में बैठे तीनों लोग निकलकर एक गली में भाग निकले। मौके से बदमाश भी गिलट बाजार की तरफ भाग निकले। घायल मैकेनिक सोनू अशोक सोनकर, गणेश ने घायल अवस्था में सिंह मेडिकल ले गए। डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंग, मैकेनिक को लगी गोली
