- विरोध करने पर पति व ससुर को पीटकर किया घायल
जौनपुर धारा, बदलापुर। कस्बे के महराजगंज रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की देरशाम बाइक सवार बदमाशों ने आटो रोककर एक महिला के गले से मंगलसूत्र व झुमका छीन लिया। विरोध करने पर पति व ससुर को मारपीट कर घायल कर दिया। सिंगरामऊ बाजार निवासी शत्रुघ्न मौर्य अपने पिता महेंद्र मौर्य व पत्नी संगीता मौर्य को आटो से लेकर महराजगंज से घर आ रहा था। जैसे ही वह उक्त रेलवे क्रासिंग पार किया वैसे ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आटो रोक लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पत्नी संगीता के गले से मंगलसूत्र तथा एक कान का झुमका छीन लिया। विरोध करने पर ससुर व पति को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।