Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबंद घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

बंद घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि आरोपी ने अपने ही घर में गड्ढा खोदकर महिला का शव दफना दिया और ताला लगाकर फरार हो गया. घर से तेज बदबू आने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

दरअसल, मामला कानपुर के ककवन इलाके का है. पेशे से हलवाई का काम करने वाले घनश्याम शुक्ला अपने गांव (उठा) में मौजूद घर पर अक्सर आता रहता था. वह जब भी यहां पर आता तो उसके साथ अंजलि नाम की महिला भी आती थी. गांववालों ने दोनों को कई बार साथ देखा था. रविवार सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को घनश्याम के घर से तेज बदबू आने की सूचना दी. साथ ही बताया कि घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी. पुलिस ने घर का ताला तोड़ा, वहां पर तेज बदबू फैली हुई थी. इसके बाद घर का आंगन खोदा गया, जिसमें से सड़ा-गला महिला का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही गांव में हंगामा मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही लोगों से घनश्याम के बारे में जानकारी ली.

घनश्याम और अंजलि की हुई थी एक साल पहले शादी

घनश्याम के पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि घनश्याम कानपुर में ही रहता है. करीब एक साल पहले उसने अंजलि से शादी की थी. वह अक्सर अंजलि को गांव लेकर आता था. एक-दो बार उसने अंजलि को पीटा भी था. तब अंजलि ने गांववालों से मदद मांगी थी. हम लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ था. मगर, इस बार घनश्याम अंजलि को लेकर यहां आया तो वह घर से बाहर नजर नहीं आई. घनश्याम भी घर पर ताला लगाकर यहां से चला गया. 2 दिन से घर से तेज बदबू आ रही थी. 

मामले में एडीसीपी ने कही ये बात

एडीसीपी विजय कुमार का कहना है कि एक सूचना पर घर के अंदर पुलिस गई थी. वहां पुलिस को जमीन के अंदर से एक डेड बॉडी मिली है. उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस घर के मालिक को तलाश रही है. मामला मर्डर का लग रहा है.

Share Now...