जौनपुर धारा,वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी, पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह ने भी धाम की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। अपर पुलिस आयुक्त डॉ.एस चनप्पा ने सुरक्षा की जानकारी दी है। सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबकुछ ठीक है, फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। मंदिर के बाहर एक बार फिर से सर्वे कराया जाए। इसमें यह देखा जाए कि मंदिर के आसपास की सभी गलियों में किसके मकान हैं। फूल, प्रसाद बेचने वालों का डेटा फिर नए सिरे से इकठ्ठा किया जाए और मंदिर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाए। मंदिर के आसपास के घाट पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें। मंदिर के अंदर, बाहर और उससे जुड़े चौराहों और गलियों में लगे कैमरों की जांच कराई जाए। यदि किसी गली में या व्यापारी की दुकान के बाहर कैमरे नहीं लगें हैं तो उनसे अनुरोध कर कार्य पूर्ण किया जाये। पूरा कॉरिडोर हमेशा सीसीटीवी कैमरे से घिरा रहना चाहिए। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जब काशी आई थी, तो उसने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार सहित अलग-अलग स्थानों के 12 वीडियो अपलोड किए थे, जो अभी भी मौजूद हैं। इसके बाद अब सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आई हैं। इस दौरान वह काशी में कहां ठहरी थी, किससे मिली थी। इन सूचनाओं को भी पुलिस जुटा रही है। संबंधित लोगों से बातचीत कर उनके बयान भी ले रही है। इसमें कुछ लस्सी भंडार, सस्ते होटल, नाविक, ई-रिक्शा और बनारसी साड़ी के व्यापारी और बुनकर शामिल हैं।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
फूल, प्रसाद बेचने वालों का मंदिरों के बाहर होंगा सर्वे

Next article