जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रपंच को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 12लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव निवासी नाजनीन पत्नी असलम की नाबालिग पुत्री से पड़ोसी अनवर के नाबालिग पुत्र से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। इस बात की जानकारी जब नाजनीन को हुई तो वह अनवर के पास शिकायत करने गई। जहाँपर अनवर ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे और एक पक्ष के नाजनीन, आस्मिन पत्नी इजहार, प्रिया उर्फ गुड़िया बानो पुत्री इजहार, संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य व उनकी पत्नी प्रमिला मौर्या, तथा दूसरे पक्ष के अनवर, उनकी पत्नी शकीना तथा पुत्रों में शमशाद, मुन्ताज, अफसर और सरवर तथा आफरीन पत्नी मुन्ताज को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके सभी का चालान भेज दिया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
प्रेम प्रपंच के चलते पड़ोसियों में मारपीट, महिलाओं सहित 12गिरफ्तार

Next article