जौनपुर धारा, बदलापुर। घनश्यामपुर रोड स्थित अंडर पास के समीप शनिवार की रात पुलिस व बाइक सवार लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान जहां दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और तीसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। वहीं सोमवार को कोतवाली पुलिस ने सन्दिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान फरार अभियुक्त को क्षेत्र के चंदापुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गत शनिवार की रात को बदलापुर व महराजगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश में गश्त पर निकली थी। मुखबिर की सूचना पर बदलापुर के घनश्यामपुर रोड स्थित अंडर पास के समीप घेरा बन्दी कर लिया जिसमें पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया तथा दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि वहीं तीसरा अभियुक्त प्रिंस यादव उर्फ गोलू पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम तियरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया था जिसे सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पुलिस मुठभेड़ में फरार तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

Previous article