Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeअपना जौनपुरपानी निकासी की समस्या को लेकर परेसान हैं ताहीरपुर यादव बस्ती के...

पानी निकासी की समस्या को लेकर परेसान हैं ताहीरपुर यादव बस्ती के लोग

  • सफाई कर्मचारियों की लापरवाही बनी मुख्य कारण

सिकरारा। ताहीरपुर ग्राम सभा यादव बस्ती के लोग पानी निकासी की समस्या से परेशान है, सड़क के दोनों पटरीयो पर बनाई गई नाली मुख्य समस्या का कारण बन गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह नाली मानक विहीन बनाई गई थी। कहीं ढाल तो कहीं उचाई अधिक होने की वजह से पानी नाले में रुका रहता है। पानी निकासी के लिए सड़क के बीचों-बीच जो पुलिया बनाई गई है, वह भी हमेशा टूटी रहती है। बताया जाता है कि ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद टूटी पुलिया तो बन गई लेकिन नाली की समस्या अभी बकरारर बनी हुई है। जब नाली में पानी अधिक इक_ा हो जाता है तो वह सड़क पर बहने लगता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जगह-जगह पानी इक_ा होने से मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है, रात में अगल-बगल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर हफ्ते में एक बार नाली की सफाई होती रहे तो किसी तरह पानी निकल सकता है। लेकिन सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से नाली की सफाई कभी नहीं की जाती है। जिससे उसमें धूल मिट्टी खर-कतवार इक_ा हो जाता है और वह सड़ने के कारण दुर्गंध भी निकलने लगती है और पानी का बाहव रुक जाता है। इस संबंध में ग्राम सभा के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से कहा गया कि उक्त नालियों की सफाई कर्मचारियों से करवा दीजिए तो वहाँसे कहा गया कि अभी एक हफ्ता पहले सफाई कर्मी भेजकर नाली की सफाई करवाई गई थी। लेकिन जब ग्रामीणों से इस संबंध में बात की गई, तो उक्त लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी को भेज कर कहीं एकाक कोना साफ करवा कर सिर्फ फोटो खींच लिया गया है। वही बार-बार कहा जाता है कि सफाई कर्मी भेजकर नाली सफाई करवाई गई है।

Share Now...