जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर के नई आबादी क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित तुलसी उद्यान पार्क में बीते बृहस्पतिवार को अग्रहरि परिवार द्वारा पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने किया। वहीं सोमवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर गीता प्रदीप जायसवाल द्वारा पौधरोपण कर कैंप का समापन किया गया। कैंप के आयोजक नीरज अग्रहरि और संगीता अग्रहरि रहे। कैंप में भारी संख्या सम्मिलित सैकड़ों बच्चों ने मनोरंजन के साथ विभिन्न हुनर सीखें। कैंप के अंतिम दिन विशिष्ठ अतिथि गीता प्रदीप जायसवाल, मुख्य अतिथि विनोद अग्रहरि, अशोक अग्रहरि पल्लू, रूपेश जायसवाल आदि ने पौधरोपण किया। वहीं डा. मारिया फारूकी के नेतृत्व में चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन और पर्यावरण संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न की गई। मार्शल आर्ट ट्रेनर आनंद वर्मा के नेतृत्व में आत्म रक्षा और मार्शल आर्ट का हुनर सिखाया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों, वालंटियर्स व अन्य को पदक से सम्मानित कर कैंप का समापन किया गया। कैंप को सफल बनाने में प्रमुख रूप से योग शिक्षक स्वाती अग्रहरि, रानी अग्रहरि, लिटिल जीनियस स्कूल की प्राध्यापिका मुक्ता जायसवाल, प्रीति जायसवाल, कुसुम जायसवाल, नम्रता बरनवाल, धीरज पाटिल व पंकज अग्रहरि आदि रहे।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

Previous article
Next article