- बदबू कम करने के लिए अगरबत्ती जलाता रहा कलयुगी बेटा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया है. यहां एक मोहल्ले में मंगलवार की सुबह 80 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. बताया गया कि शव पांच दिनों से बेड के नीचे पड़ा था. मृतका के पुत्र पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पूरे मामले में पुलिस ने मृतका के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला गुलरिहा थानाक्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज का है. जहां शिवपुर शाहबाजगंज की रहने वाली पूर्व शिक्षिका शांति का शव पांच दिनों से घर में पड़ा था. आस-पास के लोगों का कहना है कि बदबू आने पर महिला का शराबी बेटा अगरबत्ती जला दिया करता था. चर्चा यह भी है कि बेटे ने ही पैसों के लालच में महिला की हत्या कर दी है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुलरिहा पुलिस को सूचना मिली कि शिवपुर शाहबाजगंज में एक महिला की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि महिला, जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है उनका शव बेड के नीचे पांच दिनों से पड़ा हुआ है. महिला के पुत्र ने पूछताछ में कुछ स्पष्ट न बताते हुए कहा कि मेरे पास पैसे न होने के कारण मैं इनका अंतिम संस्कार नहीं कर पाया. एसपी ने बताया कि पुत्र नशे का आदी है और मानसिक रूप से कमजोर है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. कहा जा रहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी.