खेतासराय। खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की माताश्री इंद्रावती देवी (55 वर्ष) के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को खेतासराय स्थित मीडिया कार्यालय पर एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों, समाजसेवियों और विभिन्न वर्गों के लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की कामना की। शोकसभा की अध्यक्षता पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने की। उन्होंने कहा कि इंद्रावती देवी धर्मपरायण, मृदुभाषी और समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहीं। उनके व्यक्तित्व और योगदान को लोगों ने आदर्श महिला की संज्ञा दी। इंद्रावती देवी हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी। सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान आनंद कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, श्यामचंद्र यादव, यूसुफ खान, डॉ.सुरेश कुमार, राकेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
पत्रकार की माताश्री के निधन पर खेतासराय में शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
Next article