एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करते हैं. आदित्य चोपड़ा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. वहीं, रानी अक्सर किसी ना किसी इवेंट में अक्सर नजर आती रहती हैं. कुछ समय पहले रानी ने पति आदित्य के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी.नेहा धूपिया के चैट शो BFF’s With Vogue में रानी मुखर्जी ने बताया था कि वह पति आदित्य चोपड़ा को कोसती हैं और गालियां भी देती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह प्यार से पति को कोसती है. शो में रानी मुखर्जी से नेहा धूपिया पूछती हैं कि ‘क्या वह पति आदित्य से लड़ाई कर करती हैं?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां करती हूं. मैं अपने पति को हर दिन कोसती हूं. मैं अपने पति को रोज गालियां देती हूं, लेकिन वह इतनी प्यार भरी चीजें करते हैं कि मैं प्यार से उन्हें कोसती हूं. मेरे परिवार में जब हम किसी को कोसते हैं, तो हम प्यार से कोसते हैं. हम नफरत से नहीं कोसते. अगर मैं किसी को कोसती हूं, तो इसका मतलब ये है कि मैं वास्तव में उस शख्स से बहुत प्यार करती हूं.’इसके अलावा रानी मुखर्जी ने बेटी अदिरा को लेकर बात की. वह चाहती हैं कि स्टार किड होने के बावजूद उनकी बेटी दूसरों की तरह सामान्य रूप से बड़ी हों. रानी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि आदिरा सामान्य रूप से बड़ी हो. आपको लाइफ में कुछ भी हासिल किए बिना अयोग्य और अनचाहा अट्रैक्शन मिलता है. मैं चाहता हूं कि आदिरा को स्कूल में दूसरे बच्चों की तरह ही ट्रीट किया जाए. आदित्य और मैं नहीं चाहते कि उसकी लगातार तस्वीरें खींची जाए’.गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. इस मूवी में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को खूब सराहा गया है. अब फैंस एक्ट्रेस की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पति आदित्य चोपड़ा को रोज़ कोसती और गालियां देती हैं रानी मुखर्जी

Next article