केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा “ग्रीन चौपाल” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और हरियाली बढ़ाने के प्रति जागरूक करना रहा। चौपाल में वन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की भूमिका और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीणों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली, साथ ही कई पौधे भी वितरित किए गए जिन्हें गांव में अलग-अलग स्थानों पर रोपित किया जाएगा। ग्राम प्रधान ममता यादव ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी संतोष यादव, कृष्ण कुमार सिंह डी/डीएफओ पतरही, वनरक्षक अमित यादव, संजय यादव केयर टेकर केराकत, अंशु यादव, भीम यादव और ग्रामीण आयोजक ग्राम प्रधान ममता यादव पत्नी फौजी सुबास यादव के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
