जौनपुर धारा, जलालपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में रविवार को पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नौनिहालों को पोलियोरोधी ड्राप पिलाकर किया गया। अधीक्षक डॉ.आलोक कुमार सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने नौनिहाल बच्चों को पोलियोरोधी ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। पवन गुप्ता ने कहा कि बच्चों की जिदगी के लिए दो बूंद दवा से पोलियो पर हमेशा जीत बरकरार रहेगी। अभियान शत-प्रतिशत सफल हो रहा है। लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में पोलियो से पीड़ित बच्चें मिल रहें हैं। खतरनाक वायरस से बचाव हेतु देश में अतिरिक्त अभियान चलाया जा रहा है। डॉ.आलोक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में 66बूथों पर 46टीमें बनाई गयी है। ताकि हर घर के अंतिम बच्चों को पोलियो की खुराक मिल जाय यहीं हमारा उद्देश्य। पांच दिवसीय इस अभियान को 10दिसम्बर से लेकर 15दिसम्बर तक चलाया जाएगा और 5 वर्ष के नीचे सभी बच्चों को पोलियोरोधी की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ.हेमंत यादव, डॉ.विनय सिंह, प्रदीप तिवारी, नवनीत कुमार, चंदा सोनकर, गणेश ठठेरा सहित अन्य लोग व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
नौनिहालों को पोलियोरोधी ड्राप पिला अभियान का किया शुभारंभ
